मूड में आए कलाकार ने स्क्रिप्ट से बाहर जाकर हिरोइन के साथ किया…, वो चीखी- क्या कोई कट बोलेगा

मूड में आए कलाकारनई दिल्ली। हम फिल्में देखते हैं और भूल जाते हैं। क्योंकि हमें पता है कि फिल्मों की सारी कहानी काल्पनिक होती हैं और पूरी तरह स्क्रिप्ट पर आधारित होती है। लेकिन इन फिल्मों को बनाने वाले कलाकार कई बार अपने किरदारों में इस कदर खो जाते हैं कि उनको अपने किरदार से बाहर निकलने में काफी मुश्किल होती है। जिसका खामियाजा को-एक्टर को भुगतना पड़ता है। कुछ ऐसा ही एक फिल्म में हुआ था जब विलेन अपने किरदार में ऐसा खोया कि हीरोइन असहज होकर चिल्ला उठी।

फिल्म का नाम है ‘द गोल्ड मेडल’ जिसमें फरियाल, जितेंद्र और प्रेमनाथ जैसे एक्टर थे। प्रेमनाथ उस वक्त फिल्मों में नेगेटिव किरदार भी निभाया करते थे। इस फिल्म में एक सीन के दौरान प्रेमनाथ को हीरोइन फरियाल के साथ जबरदस्ती करनी थी और सोफे पर लेटना था। लेकिन प्रेमनाथ पर बुरा किरदार इतना हावी हुआ कि वो असल में ही हीरोइन के साथ जबरदस्ती कर बैठे।

फिल्म ‘द गोल्ड मेडल’ के शूटिंग के दौरान प्रेमनाथ फरियाल को बांहों में जकड़े सोफे से लुढ़कते हुए कार्पेट पर आ गए। अपने एक्टर के इस तरह के बर्ताव से हीरोइन चौंक उठी क्योंकि कार्पेट आना स्क्रिप्ट में कहीं नहीं लिखा था। फरियाल को कुछ समझ नहीं आया। थोड़ी देर तक ऐसा ही चलता रहा पर किसी ने कट नहीं बोला।

कट बोलने के बजाय निर्देशक रवि नागाइच और जितेंद्र ये नजारा देख खूब चटखारे ले रहे थे और जोरों से हंस रहे थे। उन्हें हंसता देख फरियाल का गुस्सा चेहरे से लाल हो गया। हीरो फरियाल को अपनी बांहो से छोड़ने को तैयार नहीं था और ये लोग हंसे जा रहे थे। ये देख फरियाल गुस्से में खड़ी हुईं और चिल्लाईं, ‘क्या कोई कट कहेगा ?’

कट बोलने तक फरियाल का हाल बुरा हो चुका था, लेकिन प्रेमनाथ को कोई फर्क नहीं पड़ा। फरियाल इस सीन के बाद प्रेमनाथ के साथ काम करने से डर गईं जिसका खुलासा सालों पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था।

LIVE TV