मुज़फ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, 12 घंटों में तीसरी मुठभेड़

REPORT-VIJAY/MUZAFFAR NAGAR

मुज़फ्फरनगर में मुठभेड़ का सिलसिला लगातार जारी है। मुज़फ्फरनगर पुलिस ने आज 12 घण्टे में तीसरी मुठभेड़ करते हुए तीसरे बदमाश को लँगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है ।

शातिर बदमाश चैकिंग कर रही पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने की कोशिश कर रहा था। लेकिन पुलिस ने घेराबन्दी कर जवाबी फायरिंग में बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा कारतूस व लूट की गई बाइक बरामद की है। शातिर बदमाश पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है व आज भी क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आया था।

बदमाश गिरफ्तार

दरअसल आज मुज़फ्फरनगर पुलिस एक के बाद एक मुठभेड़ कर बदमाशो को सलाखों के पीछे भेज रही है । मुज़फ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र में हुई ये मुठभेड़ 12 घण्टे में तीसरी मुठभेड़ है ।

आपको बता दे की थाना खतौली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि क्षेत्र में  बाइक सवार दो बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे है। खतौली पुलिस ने तुरंत अपने पुलिसकर्मियों को एलर्ट करते हुए चैकिंग अभियान शुरू कराया ।

अपने इस काम से संसद में विपक्ष को शर्मसार कर देंगे PM मोदी

पुलिस ने जैसे ही बाइक पर आते संदिग्ध युवको को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमे पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाश को घायल करते हुए गिरफ्तार कर लिया.

जबकी उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया ।घायल बदमाश की पहचान जमालुदीन उर्फ हप्पू के रूप में हुई है जोकि शातिर लुटेरा है और एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें हप्पू पर दर्ज है ।

पुलिस ने शातिर बदमाश के पास से लूट की बाइक के साथ तमंचे व कारतूस बरामद कर ली है ।

LIVE TV