मुज़फ्फरनगर के हरिनगर में खुदाई के दौरान निकली तोप, देखने वालों का लगा तांता

REPORT:-VIJAY MUNDEY/MUZAFFARNAGAR

मुज़फ्फरनगर की पुरकाजी नगरपंचायत के गाँव हरिनगर में सोमवार को एक खेत से खुदाई के दौरान अंग्रेजो के जमाने की तोप निकली है। जिसकी खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भीड़ का जमावड़ा लग गया। खेत से तोप निकलने की सूचना पर पुरकाजी चेयरमैन ज़ाहिर फारुखी भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मौके पर पहुँचे ओर उनके द्वारा तोप को सुरक्षित पुरकाजी स्थित सुलीवाला बांग पर ले जाया गया।

खुदाई के दौरान निकली तोप

इस घटना के बारे में चेयरमैन ज़ाहिर फारुखी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुलीवाला बाग़ से जुड़ा हुआ इतिहास है। जिसमे  417 के करीब देश भक्तो को अंग्रेजो ने सूली पर चढ़ाकर शहीद किया था। उन लोगो ने अंग्रेजो से हथियार छीने थे। ये उन्ही देश भक्तो की शहादत के प्रमाणिकता का सबूत है।

जो अंग्रेजो से हथियार छीने गये थे। वो आज इन जंगलो से मिल रहे है। ये जो आज तोप मिली है ये भी निश्चित तोर पर सुलीवाला बाग पर ही जायेगी।  एक तोप का और यहाँ पर होना गाँववालो ने बताया है। भीड़ ज्यादा होने के कारण जेसीबी मशीन जिस कारण चलने में परेशानी हो रही थी। निश्चित रूप से भारतीय किसान यूनियन ने जो वायदा किया था कि सुलीवाला बाग को शहीद स्थल बनाकर रहेंगे।

बढ़ती ठंड को लेकर कन्नौज जिलाधिकारी ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

आज पुरे हिंदुस्तान के सामने जो सच आ चुकी है की जो सुलीवाले बांग का जो प्रतीक है। ये तोपे उन शहीदों के शौर्य का प्रतीक है जिन्होंने 1857 में अपनी जानो की क़ुरबानी दी है। ये निश्चित रूप से सुलीवाला बाग़ पर ही जायेगी। और 26 जनवरी को यहाँ एहतियासिक धव्जा रोहन किया जायेगा।

वही भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ये तोप सूली वाले बाग पर ही स्थापित करने की बात कही और कहा कि अगर इससे कोई छेड़छाड़ करेगा तो जो तोप एसएसपी व डीएम के आवास पर रखी हुई है उन्हें भी यही लाकर रखी जायेगी।

LIVE TV