बढ़ती ठंड को लेकर कन्नौज जिलाधिकारी ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

REPORT:-DILIP KUMAR/KANNAUJ

कन्नौज जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल बना रेन बसेरा और ब्लड बैंक दोनों में ताला बन्द मिलने पर डीएम का पारा चढ़ गया।

अस्पताल का निरीक्षण

डीएम ने अस्पताल के सीएमएस को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि रैन बसेरा और ब्लड बैंक में एक-एक कर्मचारी की 24 घण्टे ड्यूटी लगायी जाये। हर संभव सभी व्यवस्थायें दुरूस्त किया जाये। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। अस्पताल के एनआरसी वार्ड में गंदगी और बदबू मिलने पर डीएम ने तुरंत सफाई करने के निर्देश दिए।

पुलिस बनकर युवक से 11 हजार की टप्पेबाजी, खुले में पेशाब करने पर काटा चालान

अस्पताल से डीएम का काफिला सरायमीरा में बनी गौशाला पहुंचा । गौशाला में डीएम ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गौवंश को ठंड से बचाव के लिए व्यवस्था में सुधार लाया जाए । पशुओं को नियमित रूप से भूसे के साथ हरे चारे की भी व्यवस्था कराई जाए।

डीएम ने बढ़ती ठंड के चलते शहर में सार्वजनिक स्थलों और चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था को भी चेक किया । लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों से कहा कि ठंड से एक भी व्यक्ति प्रभावी न हो सके ।

LIVE TV