मुलायम सिंह बोले, बीजेपी के इस बड़े नेता को सपा में लाना मेरी बड़ी गलती

मुलायम सिंहलखनऊ। बीजेपी नेता और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह को समाजवादी पार्टी में शामिल करना मेरी बड़ी गलती थी। समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने यह बात आज पार्टी सांसद भगवती सिंह के जन्मदिन के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में कही ।

सपा प्रमुख ने कल्‍याण सिंह का नाम लिए बगैर क‍हा कि एक बार बीजेपी के बड़े नेता को पार्टी में लिया था, तब मुझे सपा के बड़े नेताओं को विराध झेलना पड़ा था। उसके बावजूद मैने उन्‍हें पार्टी मे शामिल किया। वो नेता मुख्यरमंत्री भी रहें है और आज गर्वनर है।

बाद में मैने अपने नेताओं से मॉफी भी मांगी।

पार्टी सांसद भगवती सिंह के जन्‍मदिन के अवसर पर मौजूद सपा मुखिया मुलायम सिंह ने कहा कि भगवती सिंह पुराने समाजवादी हैं।

वे आंदोलन के समय जुड़े रहे हैं। उस दौरान खाना भी नहीं मिलता था तो ये लाई चना खाकर पेट भरते थे।

उन्होंने कहा कि‍ स्वतंत्रता आंदोलन में दो दल थे। एक कांग्रेस पार्टी और दूसरी कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी।

आचार्य नरेंद्र देव 38 भाषाओं के विद्धान थे। उस समय नरेंद्र देव और मौलाना अबुल कलाम आजाद जहां भाषण देते थे वहां क्रांति हो जाती थी।

साथ ही मुलायम सिंह यादब ने गांधी जी का सुभाष चंद्र बोस को इस मौके पर याद करते हुए कहा कि दोनों की विचारधारा अलग थी, लेकिन उद्देश्य एक था।

LIVE TV