मुरादाबाद में ऑक्सीजन न मिलने से 6 मरीजों की मौत, एक मरीज ने की खुदकुशी

यूपी के मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में गुरुवार को कोरोना से 6 मरीजों की मौत हो गई है। मौते का कारण ऑक्सीजन न मिल पाना बताया जा रहा है। वहीं, इन मौतों के बाद परिजनों आक्रोश है और उन्होंने अस्पताल के बाहर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन की कमी से ये मौतें हुई है। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।

इस बीच एक कोरोना मरीज ने हॉस्पिटल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सीतापुर के रहने वाले कमल किशोर ने कोरोना से संक्रमित होने के बाद डॉक्टरों से इलाज करने के लिए कहा था। कमल किशोर का पहले से पीजीआई में डायलिसिस चल रहा था, इस दौरान कमल किशोर कोरोना संक्रमित हुआ था।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,156 नए मामले सामने आए हैं। 25,613 लोग डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,09,237 है। पिछले 24 घंटे में 258 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 2,25,312 सैंपल की जांच की गई। यह जानकारी उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी है।

LIVE TV