मुखबिर की सूचना पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल

REPORTER-VIJAY

मुज़फ्फरनगर- मुज़फ्फरनगर पुलिस बदमाशो के साथ लगातार मुठभेड़ कर अपराध पर लगाम कस कानून का राज कायम कर रही है ।देर शाम छपार पुलिस व लुटेरे में उस समय मुठभेड़ हो गयी जब वो जंगल के रास्ते किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जंगल की घेराबंदी की तो बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमे एक पुलिस कर्मी बाल बाल बचा।वही पुलिस ने जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को घायल करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से 40 हजार की नगदी बरामद की है घायल बदमाश के पास से 1 तमंचा कारतूस व एक बाइक बरामद की है।

दरअसल मामला छपार थाना क्षेत्र के जंगल का है । जहां देर शाम पुलिस को मुखबिर द्वारा जंगल के रास्ते बदमाशो के किसी घटना को अंजाम देने जाने की सूचना मिली। पुलिस ने रास्ते पर चैकिंग अभियान चलाया तो दो बाइक सवार युवक सामने से आते दिखाइ दिए ।जिसपर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया जिस पर बाइक सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिज़मे पुलिसकर्मी बाल बाल बचा ।

Budget 2020: बजट 2020 को लेकर राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान, कहा ‘सिर्फ वादों का बजट’

पुलिस ने जंगल की घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी ।पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अरुण घायल हो गया जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया ।पुलिस ने घायल बदमाश के पास से 40 हजार की नगदी तमंचा कारतूस व एक बाइक बरामद की है ।फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने खेतो की घण्टो खाक छानी लेकिन पुलिस के हाथ सफलता नही लग सकी।घायल बदमाश अरुण पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है और रेप के मामले में सजा काट चुका है ।

LIVE TV