मुंबई के घाटकोपर इलाके में चार्टेड विमान दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोगों की मौत

मुंबई। मुंबई के रिहायशी इलाके में  चार्टेड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। मुंबई में घाटकोपर इलाके में हुआ भीषण हादसा।

चार्टेड प्लेन

जानकारी के मुताबिक ये यूपी सरकार का चार्टेड प्लेन है। मौके पर फायरब्रिगेड की गाडियां मौजूद हैं। दोपहर 1.15 पर ये विमान क्रेश हो गया।

विमान दुर्घनाग्रस्त होने के बाद उसमें भीषण आग लगी है, जिस पर काबू पाने के फायरब्रिगेड की गाडियां मौजूद हैं।

जुहु एयरपोर्ट की ओर जा रहा था विमान, लेकिन उससे पहले ही प्लेन क्रैश हो गया है।

यह भी पढ़ेंःकबीर की नगरी पहुंचे PM मोदी, अंतर्राष्ट्रीय अकादमी का करेंगे शिलान्यास

विमान हादसे में जानकारी के मुताबिक मौके पर एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आयी है।

प्लेन जैसे ही क्रैश हुआ अचानक उसमें आग लग गई। विमान सीधा इलाके की जागृति बिल्डिंग के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पर गिरा।

बता दें कि जिस जगह से विमान क्रैश हुआ है वो रिहायशी इलाका है। ये विमान दोपहर 1.13 बजे क्रैश हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार का ये विमान VT-UPZ, किंग एयर C90 है।

यह भी पढ़ेंःखराब मौसम ने रोकी बाबा के भक्तों की राह, बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा रुकी

पहले इस तरह की खबर आई थी कि ये प्लेन उत्तर प्रदेश सरकार का है, लेकिन बाद में सरकार की ओर से बयान आया कि ये सरकार यूपी सरकार का नहीं है। यूपी सरकार का कहना है कि उन्होंने ये विमान मुंबई की ही एक कंपनी UY Aviation Pvt Ltd. को बेच दिया था।

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि ये विमान 2014 तक उत्तर प्रदेश सरकार के पास था। लेकिन 2014 में ही बेचा गया था।

LIVE TV