मीरपुर टेस्ट: बांग्लादेश ने पहले दिन बनाए 5 विकेट पर 259 रन, चमके ये खिलाड़ी

ढाका। अपना पदार्पण टेस्ट खेल रहे शादमान इस्लाम (76) और कप्तान शाकिब अल हसन (नाबाद 55) के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 259 रन का स्कोर बना लिया।

मीरपुर टेस्ट

बांग्लादेश ने यहां शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम को पहला झटका सौम्य सरकार (19) के रूप में लगा। इसके बाद मोमीनुल हक (29) भी टीम के 87 के स्कोर पर चलते बने।

87 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद शादमान ने मोहम्मद मिथुन (29) के साथ तीसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। मिथुन के टीम के 151 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद शादमान भी 161 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए। शादमान ने पहले अर्धशतक में 199 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने छह चौके लगाए।

मेजबान टीम को पांचवां झटका अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (14) के रूप में लगा। रहीम के आउट होने के बाद शाकिब और महमुदुल्ला (नाबाद 31) ने पहले दिन टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया।

प्रदीप और लाहिरू की श्रीलंकाई टीम में वापसी, जानें करिश्माई करियर

शाकिब 113 गेंदों पर एक चौका और महमुदुल्ला 59 गेंदों पर एक चौका लगा चुके हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 69 रन की साझेदारी हो चुकी है।

फिर बिगड़ा BHU का माहौल में फिर फूटा छात्रों का गुस्सा, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

वेस्टइंडीज के देवेंद्र बिशू को अब तक दो और केमार रोच, शेरमन लुइस तथा रोस्टन चेज को एक-एक विकेट मिले हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV