क्या होता है मीन संक्रांति पर खास, किस राशि के लिए क्या है लाभ

सूर्य देव राशि चक्र का भ्रमण करते हुए अंतिम राशि मीन में 15 मार्च की सुबह 5 बजकर 39 मिनट पर पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही खरमास जिसे मलमास कहते हैं वह शुरू हो जाएगा। सौरवर्ष के अनुसार यह साल का अंतिम महीना भी होगा। अगले महीने 14 अप्रैल को जब सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेंगे तब नया संवत्सर परिधावी शुरू हो चुका होगा। ऐसे में हिंदू वर्ष का अंतिम महीना आपके लिए कैसा रहेगा। देखिए मीन राशि के सूर्य का देश-दुनिया और राशियों पर कैसा असर रहेगा।

मीन संक्रांति

मीन संक्रांति का पुण्यकाल 15 मार्च को दोपहर 12 बजकर 3 मिनट तक रहेगा। इस दौरान स्नान, दान करना शुभ रहेगा। वारानुसार इस संक्रांति का नाम नंदा है। इस संक्रांति के प्रभाव से धर्मिक आचरण रखने वालों के लिए महीना शुभ रहेगा। छल-कपट, राजनीतिक उठापटक में वृद्धि होगी। उत्तर पश्चिमी भारत में तेज आंधियां चलेंगी और कहीं-कहीं बरसात भी होगी।

आतंकी सरगना मसूद को ‘जी’ कहने पर राहुल गाँधी के खिलाफ दायर हुआ परिवादपत्र….

वैदिक ज्‍योतिष में सूर्य को आत्‍मा का कारक माना जाता है और सूर्य आपकी राशि से 12वें भाव में गोचर कर रहा है। आपकी राशि में सूर्य 5वें यानी कर्म भाव का स्‍वामी है और यह गोचर कर्म स्‍थान से 8वें भाव में होने जा रहा है। यह आपके जीवन में परेशानियां खड़ी कर सकता है। अगर आप एक छात्र हैं तो आपको एकाग्रता लाने में कठिनाई हो सकती है। आपके खर्च में भी बेतहाशा वृद्धि हो सकती है और आपको दिल से जुड़ी बीमारियां भी हो सकती हैं। सूर्यदेव की आराधना करने से लाभ हो सकता है।

सूर्य आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर करने जा रहा है। इसके प्रभाव से आपकी आमदनी में बढ़त हो सकती है और आप नाम कमा सकते हैं। आपकी राशि के अनुसार सूर्य आपके चौथे भाव के स्‍वामी हैं और यह गोचर 11वें भाव में होने से आपको प्रॉपर्टी में लाभ के साथ विदेश यात्रा का भी मौका मिल सकता है। आपके लिए समय अनुकूल है। अगर आप लोन लेकर कोई प्रॉपर्टी खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इस फैसले के लिए यह समय सर्वश्रेष्‍ठ है।

सूर्य आपकी राशि से 10वें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके फलस्‍वरूप कार्यक्षेत्र में आप बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। अधिकारी आपके काम से प्रभावित होकर आपको प्रोन्नित भी दे सकते हैं। इस बात कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप नौकरीपेशा हैं या फिर बिजनसमैन, दोनों ही प्रकार के जातकों को अपने-अपने क्षेत्र में लाभ प्राप्‍त होगा।

LIVE TV