मीडिया पर भड़के ‘भगोड़े’ माल्या, पूछा- जब बैंकों ने मुझे लोन दिया तो कहां थीं आंखें?

नई दिल्ली: किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक और शराब कारोबारी विजय माल्या ने सरकार के 12000 करोड़ रूपए लेकर भागने वाले मामले में खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा है कि अभी अदालत में उनके खिलाफ कुछ नहीं निकला है।

माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस मामले में धन के कथित दुरुपयोग मामले में भी खुद को बेगुनाह बताया है।

मीडिया के प्रति अपनी नाराजगी जताते हुए माल्या ने कहा कि मीडिया में कुछ ऐसी रिपोर्ट प्रकाशित हुई हैं कि मैं बैंकों का धन लेकर भाग गया हूँ जबकि सच्चाई यह है की मैंने इस धन को खुद आगे रहकर कभी उधार नही लिया।

माल्या ने ट्वीट करके कहा- अब तक, इस मिनट तक अदालत में चली सुनवाई के बाद इस बारे में कि किंगफिशर एयरलाइंस पर बैंकों का कितना कर्ज है और मुझ पर व्यक्तिगत तौर पर कितना कर्ज है इस बारे में अंतिम तौर पर कुछ भी तय नहीं हुआ है।

माल्या ने ट्वीट के माध्यम से हाल के घटनाक्रमों को लेकर मीडिया कवरेज पर चिंता भी जताई और कहा कि जब तक उन्हें अदालत से दोषी नहीं ठहराया जाता तब तक वह बेगुनाह हैं।

गौरतलब है कि पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने 25 जनवरी को माल्या और छह अन्य लोगों को प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने से रोक लगा दी है जिससे माल्या बौखलाए हुए हैं।

सेबी ने यह कदम माल्या की कंपनी यूनाइटेड स्प्रिट लिमिटेड (यूएसएल) से धन का दुरुपयोग किये जाने के मामले में उठाया है।

LIVE TV