मिस्र में भीषण सड़क दुर्घटना में 19 लोगों की दर्दनाक मौत

मिस्र काहिरा । मिस्र के काहिरा से 230 किलोमीटर दूर अल-वादी अल-गेदिद में छोटी बस और ट्रक की टक्कर में 19 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी ‘मेना’ द्वारा बुधवार को जारी रपट के अनुसार, यह दुर्घटना मंगलवार रात अल-वहात अल बहरिया मार्ग पर उस समय हुई, जब एक छोटी बस ट्रक से टकरा गई।

मेना के अनुसार, मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों और एंबुलेंस को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।

पिछले माह यहां एक अन्य दुर्घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले दकाहलिया प्रांत में बस का टायर फटने से हुई एक अन्य दुर्घटना में 22 लोगों की मौत हो गई थी।

उल्लेखनीय है कि खराब सड़कों और लोगों के लापरवाही से वाहन चलाने के कारण मिस्र में इस प्रकार की बहुत दुर्घटनाएं होती हैं। डब्ल्यूएचओ ने दुर्घटना के मामले में मिस्र को भारत, चीन और अमेरिका के बाद दसवां सबसे ज्यादा दुर्घटना वाला देश कहा है।

LIVE TV