सिर्फ तीन हजार में सेलकॉन ने पेश किया धाँसू स्मार्टफोन

मिलेनिया यूफीलसेलकॉन मोबाइल कंपनी ने अपना लेटेस्ट मोबाइल देश में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मिलेनिया यूफील का नाम दिया है। इस हैंडसेट को कंपनी ने बजट स्मार्टफोन के तहत पेश किया गया है। हालांकी इस हैंडसेट में बहुत ज्यादा ख़ास फीचर्स तो नहीं हैं लेकिन कम कीमत के हिसाब से यह एक अच्छा स्मार्टफोन कहा जा सकता है। इसे अपना बनाने के लिए आपको खर्च करने होंगे सिर्फ 3299 रुपए।

मिलेनिया यूफील

डुअल-सिम सेलकॉन मिलेनिया यूफील स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है और इसमें 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (480×854 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है।

इसमें यूज़र एक रेगुलर सिम और एक माइक्रो-सिम का इस्तेमाल कर पाएंगे।

इसका डाइमेंशन 143×71.7×8.4 मिलीमीटर है। मिलेनिया यूफील को पावर देने के लिए मौजूद है 2000 एमएएच की बैटरी।

इसके बारे में 200 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 7 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है।

121 ग्राम वाले इस हैंडसेट में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।

आधिकारिक लिस्टिंग से पुष्टि हुई है कि मिलेनिया यूफील ब्लैक, गोल्डन और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

इसके ऊपर 2.5डी ड्रेगन ट्रेगन ग्लास की प्रोटेक्शन मौजूद है। नए सेलकॉन स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रैडट्रम एससी7731सी प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम दिया गया है।

हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा मौजूद है। सेलकॉन मिलेनिया यूफील के फ्रंट कैमरे का सेंसर 3.2 मेगापिक्सल का है।

इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी 2.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं।

 

LIVE TV