मिली सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने गिरफ्तार किये IPL सटोरी

रिपोर्ट – सईद
प्रयागराज: जिले की अतरसुइया थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैचों में ऑन लाइन सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है।
पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई में नौ सट्टेबाजों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने पकड़े सट्टेबाजों के कब्जे से तीन लाख 86 हजार दो सौ रुपये कैश, 20 एन्ड्रायड मोबाइल फोन, एक पावर बैंक, एक लैपटॉप और दो बाइकें बरामद की हैं।

अतरसुइया थाना पुलिस को मीरापुर इलाके में कई दिनों से ऑनलाइन सट्टेबाजी की मुखबिर द्वारा सूचना मिल रही थी। पुलिस ने मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर मीरापुर इलाके में एक खाली प्लाट में सट्टेबाजी के पैसों का लेनदेन करते सट्टेबाजों को रंगेहाथ धर दबोच लिया।

जानें सड़क के बीचो-बीच खड़ी दीपिका को कोई क्यों नहीं पहचान पाया

एसएसपी अतुल शर्मा के मुताबिक पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। वहीं इस मौके पर पुलिस ने दो दूसरी बड़ी वारदातों का भी खुलासा करने का दावा किया है।

साथ ही कर्नलगंज थाना पुलिस ने 23 फरवरी 2019 को बालसन चौराहे पर रंगदारी के लिए सागर रत्ना रेस्टोरेंट में की गई बमबाजी के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी अविनाश दुबे को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गये आरोपी पर पुलिस की ओर से 25 हजार का इनाम घोषित था। आरोपी बलिया जिले का रहने वाला है और घूरपुर के एक लॉ कालेज में विधि का छात्र है। लेकिन अवैध रुप से इलाहाबाद विश्व विद्यालय के एक छात्रावास में रह रहा था। एसएसपी के मुताबित पकड़े गए आरोपी पर विभिन्न थानों में 17 मुकदमें दर्ज है।

 

LIVE TV