कुम्भ की तैयारियां जोरों पर, मिलावटी खाद्य पदार्थों को रोकने के लिए प्रशासन की नई पहल

प्रयागराज। कुम्भ मेला में मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन राज्य मंत्री ने फूड सेफ्टी ऑन व्हील मोबाइल प्रयोगशाला को हरी झंडी दिखाई। यह मोबाइल प्रयोगशाला 54 प्रकार के खाद्य नमूनों की जांच एक ही स्थान पर करेगा।

कुम्भ मेला में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए चार फूड सेफ्टी ऑन व्हील मोबाइल प्रयोगशाला भेजा गया है। इन मोबाइल वैन को खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन के राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने हरी झंडी दिखाई।

यह मोबाइल प्रयोगशाला 54 प्रकार के जांच करेगा। इस मोबाइल प्रयोगशाला में मिल्क एनालाइजर, हॉट एयर ओवन, हॉट प्लेट, मिक्चर ग्राइडर, डिजिटल वेइंग मशीन, डिजिटल मल्टी पैरामीटर समेत कई मशीनें लगी हैं।

अखाड़ा से निष्कासित गोल्डन बाबा ने पदाधिकारियों पर लगाया यौन शोषण का आरोप

जो मिलावटी खाद्य सामग्री को पकड़ने में मददगार होगी। मिलावटी खाद्य पदार्थों की पहचान होने के बाद संबंधित एजेंसी और दुकानदारों के खिलाफ एफएसडीए की टीम सख्त कार्रवाई करेगी। उत्तर प्रदेश में इस तरह की मोबाइल प्रयोगशाला पहली बार लायी गयी है।

कुम्भ के बाद इन वैनों को अलग-अलग जिलों में भेजा जाएगा। इस मोबाइल प्रयोगशाला के माध्यम से कोई भी आम नागरिक भी शिकायत कर सकते हैं।

LIVE TV