
मुंबई। अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। उनकी फिल्म मिर्जया सात अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। महिंद्रा टू-व्हीलर्स ने मिर्जिया फिल्म पर आधारित अपनी सेंचुरो बाइक को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक को जल्द रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘मिर्जया’ के प्रमोशन के तौर पर उतारा है।
इस स्पेशल मिर्जया एडिशन बाइक को पेश करते हुए महिंद्रा टू-व्हीलर्स के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर विनोद सहाय ने कहा, ‘हम महिंद्रा सेंचुरो के स्पेशल मिर्जया एडिशन को लॉन्च करके काफी खुश हैं और इस फिल्म के साथ अपनी साझेदारी को सेलिब्रेट कर रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि फिल्म की तरह ही ये बाइक भी आने वाले त्योहारों के दौरान लोगों को काफी पसंद आएगी।’
महिंद्रा सेंचुरो स्पेशल मिर्जया एडिशन में नया ग्लॉसी ब्लैक शेड ग्राफिक्स, टेल सेक्शन पर एक ऐरो और ‘मिर्जया’ का बैज लगाया गया है। बाइक में 110 सीसी, एमसीआई-5 इंजन लगा है जो 8.38 बीएचपी का पावर और 8.5एनएम का टॉर्क देता है। इस बाइक में ब्लैक एलॉय व्हील, फ्लिप की, एलईडी टेललैंप सहित कई फीचर्स दिए गए हैं। इस स्पेशल एडिशन महिंद्रा सेंचुरो की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 46,750 रुपये रखी गई है ।