हमारे देश में मौजूद है ‘मिनी इज़राइल’, बैन है पुरुषों की एंट्री

हम अक्सर दोस्तों और फैमिली के साथ ट्रिप पर जाते हैं ताकि फुर्सत के कुछ पल हम अपनों के साथ बिता सके. लेकिन अगर आप ने हिमाचल ट्रिप का प्लान किया है तो वहां जाने से पहले ये जानना बेहद जरूरी है. हिमाचल के एक गांव में भारतीय टूरिस्ट की एंट्री बैन है. हिमाचल प्रदेश का ‘कसोल’ गांव एक ऐसा गांव है, जहां भारतीयों की एंट्री बैन है. इस जगह पर इज़राइल के टूरिस्ट सबसे ज्यादा संख्या में आते हैं. इसे मिनी इज़राइल भी कहते हैं.

हिमाचल ट्रिप

इस जगह का हुलिया देखकर ऐसा लगेगा कि ये जगह  भारत में है ही नहीं.

अगर गलती से भारत का कोई व्यक्ति इस गांव में आ जाता है तो उसको यहां पर रहने के लिए कमरा नहीं मिलता.

यहां के पर्यटन व्यवसायियों का मानना है कि भारतीय टूरिस्ट से ज्यादा कमाई नहीं होगी जितनी विदेशी टूरिस्ट से होगी.

मिनी इज़राइल में नहीं आ सकते पुरुष

इज़राइल के लोग करीब 20 साल पहले यहां आए थे और उन्होंने यहां के स्थानीय निवासियों से कुछ जमीन किराए पर ले ली थी. इस जमीन पर इन लोगों ने कॉटेज तथा कैफे हाउस बना लिए.

इससे गांव के लोगों का रोजगार बढ़ा. उन्होंने इन विदेशी लोगों का साथ दिया.

यहां भारतीय पुरुषों को खासतौर पर बैन कर रखा है, क्योंकि यहां आने के बाद वह इज़राइल की महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हैं, जिससे  महिला टूरिस्ट को काफी दिक्कत होती है.

LIVE TV