मासूम से दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस कस्टडी से मुजरिम फ़रार

चंदौली. खबर चंदौली के इलिया थाना क्षेत्र से है, जहां मासूम  बालिका को बहला फुसलाकर  दुष्कर्म करने का प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार, इलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में सद्दाम अंसारी की परचून की दुकान है, वहां दुकान पर एक 6 वर्षीय मासूम कुछ खरीदने गई थी । तभी आरोपी बच्ची को बहला फुसला कर खंडहर में ले गया और अनैतिक कुकृत्य करने लगा।

इसी बीच वहां से कुछ ग्रामीण गुज़रे, लड़की की आवाज़ सुन जब वह खंडहर में पहुंचे तो वहां का नज़ारा देख सन्न रह गए। वहीं आरोपी ग्रामीणों को देखकर घर भाग गया। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना मासूम के घर वालों को दी। घर वालों ने पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं, पुलिस  द्वारा मुकदमा दर्ज कर बालिका को मेडिकल के लिए भेजा गया। खबरों के मुताब़िक, मुजरिम को मेडिकल के लिए ले जाते समय मुजरिम पुलिस कस्टडी से फ़रार हो गया।

LIVE TV