मार्वल फैंस के लिए खुशखबरी! इन फिल्मों से शुरु होने वाला है चौथा फेज़

मार्वल की सबसे पॉपुलर सीरीज़ एंवर्जस का युग उनकी फिल्म Avengers: Endgame के साथ ही खत्म हुआ. हांलाकि उनके इस 10 साल के लंबे सफर में हम कई ऐसी फिल्मों से रुबरु हुए जिसकी कल्पना मात्र भी असंभव सी लगती है.

marvel

लेकिन आयरन मैन, ब्लैक विडो, कप्तान अमेरिका, द हल्क, थॉर और हॉकआई की कहानियों से शुरू हुआ मार्वल यूनिवर्स का तीसरा फेज अब खत्म हुआ और स्पाइडर-मैन फॉर फ्रॉम होम ने इसके चौथे फेज का रास्ता खोल दिया है. इस फेज में मार्वल फैन्स के लिए पुराने और नए हीरोज़ का एक कलेवर देखने को मिलेगा.

 

अनुराग बसु ने कटरीना का उड़ाया मजाक, कटरीना ने दिया ऐसा जवाब…

मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स ने पहले कुछ नए शोज लाने की बात कही थी जिसमें लोकी की स्टैंड अलोन सीरीज और एटरनल्स पर एक सीरीज शामिल थी. अब सैन डिएगो में चल रहे कॉमिक कॉन 2019 के हॉल एच में मार्वल के पैनल ने अपनी नई आने वाली सभी सीरीज, शोज और फिल्मों का एलान कर दिया है. मार्वल ने 11 नए शोज का एलान किया है, जो साल 2020 से 2021 तक में रिलीज होंगे. आइये आपको इनके बारे में बताते हैं –

the eternals

मार्वल ने सबसे पहले द एटरनल्स का एलान किया. इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर रिचर्ड मैडेन, एंजेलिना जोली, कुमैल नांजियानी, लॉरेन रिडलॉफ, ब्रायन टायरी हेनरी, सलमा हायेक और डॉन ली होंगे. शो में रिचर्ड इकरिस का, सलमा एजेक्स का, कुमैल किन्गो का, लॉरेन मकारी का रोल निभाने वाली हैं. ये फिल्म नवंबर 2020 में आएगी.

blade

मार्वल की पहली हिट सुपरहीरो फिल्मों में से एक ब्लेड को रिबूट किया जा रहा है. साल 1998 में आई ब्लेड को दर्शकों ने पसंद किया था, जिसके बाद इस फिल्म में लीड एक्टर वेस्ली स्नीप्स ने ब्लेड 2 (2002) और ब्लेड: ट्रिनिटी (2004) में दोबारा काम किया. अब मार्वल हॉलीवुड एक्टर महरशाला अली के साथ इस फिल्म को बनाने जा रहा है.

black widow

अवेंजर्स एन्डगेम में ब्लैक विडो के किरदार की मौत के बाद मार्वल ने इसकी सोलो फिल्म का ऐलान किया है. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन एक बार फिर ब्लैक विडो के रोल में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड एक्टर्स फ्लोरेंस पघ, रेचल वेइस और डेविड हार्बर होंगे. इस फिल्म को डायरेक्टर कैट शॉर्टलैंड बना रही हैं. फिल्म ब्लैक विडो मई 2020 में आएगी.

wanda vision

अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर में विजन की मौत के बाद मार्वल वांडा और विजन की ओरिजिनल सीरीज लेकर आ रहा है, जिसका नाम ‘वांडा विजन’ है. इस सीरीज में एलिजाबेथ ओल्सन, पॉल बेथनी और तेयोना पेरिस होंगे. ये सीरीज 2021 में आएगी.

thor love and thunder

मार्वल ने थॉर फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म थॉर: लव एंड थंडर का भी ऐलान कॉमिक कॉन में किया. इस फिल्म में क्रिस हेमस्वॉर्थ, टेसा थॉम्पसन और नेटली पोर्टमैन मुख्य किरदार निभाएंगे. इस फिल्म को डायरेक्टर ताईका वतीति बना रहे हैं. थॉर: लव एंड थंडर के ऐलान के साथ मार्वल ने अपने पहले LGBTQ सुपरहीरो का खुलासा भी कर दिया है. टेसा का किरदार वेलकरी का किरदार गे होगा और वो इस फिल्म में नए एस्गार्ड पर अपने साथ राज करने के लिए अपनी रानी ढूंढेगी. इसके अलावा एक्ट्रेस नेटली इसमें फीमेल थॉर का किरदार निभाएंगी. ये फिल्म नवंबर 2021 में रिलीज होगी.

hawkeye

ब्लैक विडो और थॉर के अलावा हॉकआई भी वापसी कर रहा है लेकिन इसकी फिल्म के बजाए वेब सीरीज बनाई जा रही है. जी हां, मार्वल हॉकआई पर ओरिजिनल वेब सीरीज बना रहा है, जिसमें हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर अपने किरदार को दोबारा निभाते नजर आएंगे. इस सीरीज में उनके साथ एक्ट्रेस केट बिशप होंगी. ये सीरीज 2021 में आएगी.

whatif

मार्वल जल्द ही अपनी पहली एनिमेटेड सीरीज भी बनाने जा रहा है, जिसका नाम है व्हाट इफ. इस सीरीज में एक्टर जेरेमी राइट, द विचर के किरदार को अपनी आवाज देंगे. इसके अलावा MCU के और भी कई एक्टर्स अलग-अलग किरदारों को अपनी आवाज देने वाले हैं. ये सीरीज 2021 में आएगी.

doctor strange

डॉक्टर स्ट्रेंज भी जल्द वापस आने के लिए तैयार हैं. मार्वल ने फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज के सीक्वल डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस का एलान किया है. इस फिल्म में एक्टर बेनेडिक्ट कम्ब्बरबैच और एलिजाबेथ ओल्सन साथ होंगे. फिल्म को स्कॉट डेरिकसन डायरेक्ट करेंगे. ये फिल्म मई 2021 में रिलीज होगी.

winter soldier

कैप्टेन अमेरिका के रिटायर होने के बाद अब फाल्कन और विंटर सोल्जर की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा. मार्वल द फाल्कन और द विंटर सोल्जर नाम की ओरिजिनल वेब सीरीज बना रहा है. इस सीरीज में एक्टर्स एंथनी मैकी, सेबेस्टियन स्टेन और सनिएल ब्रुअल नजर आएंगे. ये सीरीज साल 2020 में रिलीज होगी.

shang chi

मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स अपने परिवार में एक और सुपरस्टार को जोड़ने जा रहा है. मार्वल स्टूडियो शांग-ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स नाम की फिल्म बनाने जा रहा है. इस फिल्म के जरिए मार्वल अपने पहले एशियाई सुपर हीरो को दिखाएगा, जो मर्शिअल आर्ट्स करता है. एक्टर्स सिमु ली, औक्वाफिना और टोनी लेउंग के साथ बनी ये फिल्म फरवरी 2021 में रिलीज होगी. इसे डायरेक्टर डेस्टिन डेनियल क्रेटन बना रहे हैं.

loki

थॉर के साथ-साथ लोकी की भी वापसी मार्वल यूनिवर्स में हो रही है. मार्वल अपनी ओरिजिनल वेब सीरीज बनाने जा रहा है, जिसमें एक्टर टॉम हिडलस्टन वापस लोकी का किरदार निभाते नजर आएंगे.  साल 2021 में रिलीज होगी.

LIVE TV