मारूति सुजूकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट, मिलेगी 62,400 रुपये की छूट

मारूति सुजूकी कार लवर्स के लिए शानदार तोहफा लेकर आया है. मारूति सुजूकी अपनी प्रीमियम हैचबैक कार मारूति सुजूकी बलेनो पर बंपर डिस्काउंट  का ऑफर दे रही है. कोई भी ग्राहक अगर बलेनो का पेट्रोल और डीजल वैरिएंट खरीदता है तो उसे काफी मोटा फायदा हो सकता है. आइये इस रिपोर्ट में जानने की कोशिश करते हैं की  खरीद पर ग्राहकों को डिस्काउंट के बाद कितना फायदा मिल रहा है.

maruti suzuki baleno

मारूति सुजूकी बलेनो डीजल (Maruti Suzuki Baleno Diesel)

मारूति सुजूकी बलेनो  के डीजल मॉडल पर 62,400 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इस ऑफर में 20 हजार रुपये कंज्यूमर ऑफर, 5 साल वॉरंटी, 15 हजार रुपये एक्सचेंज ऑफर और 10 हजार रुपये कॉर्पोरेट ऑफर को शामिल किया गया है. Baleno के डीजल मॉडल में 1248CC का इंजन है. यह इंजन 55.2kw पावर और 190 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. यह हैचबैक (Hatchback) कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. बलेनो डीजल वैरिएंट एक लीटर में 27.39 किलोमीटर का माइलेज देती है.

मारूति सुजूकी बलेनो पेट्रोल-

प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो पेट्रोल मॉडल की खरीद पर ग्राहक 62,400 रुपये का भारी डिस्काउंट पा सकते हैं. ग्राहकों को पेट्रोल मॉडल (Maruti Suzuki Baleno Petrol) के लिए 35 हजार रुपये का भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इसके तहत 15 हजार रुपये कंज्यूमर ऑफर, 15 हजार एक्सचेंज ऑफर और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर भी शामिल है.

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft ) अगले महीने लांच करेगा “Surface Laptop 3”

पेट्रोल मॉडल में 1197CC का इंजन है. यह इंजन 61 kw का पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT के ऑप्शन में उपलब्ध है. Maruti Suzuki Baleno पेट्रोल वैरिएंट (MT) 1 लीटर में 21.01 किलोमीटर और (AT) 19.56 किलोमीटर का माइलेज देती है.

मारूति सुजूकी बलेनो कार की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1745mm, ऊंचाई 1510mm और बूट स्पेस 339 लीटर है. बलेनो में 37 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है. इस कार में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं. फ्रंट में McPherson Strut और रियर में Torsion Beam सस्पेंशन है.

LIVE TV