मारुति सुजुकी रेड डी हिमालया रैली के 18वें संस्करण का आगाज

मारुति सुजुकीमनाली।  देश की अग्रणी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर 18वीं मारुति सुजुकी रेड डी हिमालया रैली को रवाना किया। उल्लेखनीय है कि यह रैली दुनिया के सबसे ऊंचे इलाके में हो रही है। इस साल रैली में काजा मार्ग की कड़ी चुनौतियों को शामिल किया गया है।

सात दिन तक चलने वाली इस रैली में प्रतिभागी सर्चू से लेह तक की यात्रा करेंगे। यह हिमालय की दुरूह पहाड़ियों में जटिल मार्गो से होते हुए कुल लगभग 2000 किमी की रैली है।

रैली में 240 से अधिक रेसरों की 155 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसका समापन 15 अक्टूबर को मनाली में होगा। 17,500 फुट की भयानक ऊंचाई पर इस रैली के भागीदारों को शून्य से 15 डिग्री सेल्सियम कम तक के तापमान सामना करना होगा।

इस अवसर पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सहायक उपाध्यक्ष (विपणन) विनय पंत ने कहा, “हम देश में मोटरस्पोर्ट को बढ़ावा देने के मकसद से साहस के साथ-साथ पेशेवराना रवैये और सुरक्षा पर जोर देते हैं। 18वीं मारुति सुजुकी रेड डी हिमालया भी दुनिया की सबसे अधिक चुनौती भरी ऑफ-रोड मोटर रैलियों में एक है।”

रैली में प्रतिभागी तीन श्रेणियों में रेस करेंगे – कार्स एक्स्ट्रीम, बाइक्स एक्स्ट्रीम और एडवेंचर ट्रॉयल।

मोटरस्पोर्ट में ‘मनाली मैन’ नाम से लोकप्रिय और नौ बार रेड डी हिमालया और पांच बार डेजर्ट स्टॉर्म रेस जीत चुके सुरेश रैना इस बार भी रेड डी हिमालया का प्रमुख आकर्षण होंगे।

 

LIVE TV