मारुति सुजुकी जल्द बंद कर रही है अपनी ये कार, कहीं आप भी तो नहीं रहे खरीद

एक वक्त में बेहद पॉपुलर रही मारुति सुजुकी ओमनी को अब कंपनी बाय-बाय करने की तैयारी कर रही है। 1985 में लॉन्च हुई ओमनी की तकरीबन 35 साल बाद सड़कों से विदाई होगी। मारुति जल्द ही ओमनी के पैसेंजर और कार्गो वैरियंट्स बंद कर सकती है। वहीं ओमनी की जगह मारुति की एक दूसरी कार लेगी।

मारुति सुजुकी ओमनी

पिछले 35 सालों में मारुति ओमनी ने देश की हर सड़क पर अपनी पहुंच बनाई। ओमनी अकेली ऐसी कॉम्पैक्ट वैन थी, 8 सीटर थी और उस समय यह फैमिली इसे फैमिली कार के तौर पर जाना जाता था। कई परिवारों की तो यह पहली फैमिली कार थी।

कंपनी ने ओमनी का 5 सीटर वर्जन भी उतारा था। धीरे-धीरे ओमनी का इस्तेमाल बढ़ता गया और स्कूल वैन के अलावा कार्गो, एंबुलेस में भी यह प्रयोग की जाने लगी।

ओमनी की खासियत थी इसका कॉम्पैक्ट लुक और कम मैंटीनेंस कॉस्ट। वहीं ऊंची छत, स्लाइडिंग डोर्स और ज्यादा स्पेस के चलते यह लोगों पर छा गई। एक समय तक यह मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक थी।

पहली बार देश में हुआ ‘क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स’ का एलान, जानें फिल्म अवार्ड्स की पूरी लिस्ट

आज भी ओमनी की 5 हजार यूनिट्स हर महीने बिक जाती हैं। आज ओमनी के 1.57 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हैं। वहीं बाद में मारुति ने ओमनी का एलपीजी और सीएनजी वैरियंट भी लॉन्च किया।

ओमनी में पुराना 796 सीसी का 3 सिलेंडर एफ8डी इंजन आता है, जो 34 बीएचपी और 59 एनएम का टॉर्क देता है। ओमनी 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है।

LIVE TV