मारुति सुजुकी को मिली बड़ी कामयाबी, विटारा ब्रेजा के भारत में बिके 50,000 यूनिट

मारुति सुजुकी नई दिल्ली। मारुति सुजुकी नें अपनी क्रॉसओवर सेगमेंट की एसयूवी विटारा ब्रेजा की 50,000 यूनिट को बेच दिया है। विटारा ब्रेजा को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। और बहुत ही कम वक्त में इसने क्रॉसओवर मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ बना ली है। विटारा ब्रेजा ने इस 50,000 यूनिट का आंकड़ा महज़ 7 महीने में छूआ है।

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में 1.3-लीटर DDIS डीज़ल इंजन लगा है जो 89 बीएचपी का पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कंपनी जल्द ही मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा के एएमटी वेरिएंट को लॉन्च करने की भी तैयारी कर रही है।

बता दें कि इस गाड़ी के लिए ग्राहकों को चार-पांच महीने तक का इंतज़ार करना पड़ रहा है। कंपनी ने पहले भी जानकारी दी थी कि विटारा ब्रेजा के टॉप-वेरिएंट ZDI+ की बुकिंग सबसे ज्यादा हो रही है और कंपनी ने समय पर डिलिवरी देने के लिए गाड़ी के प्रोडक्शन को बढ़ाया है। अब तक विटारा ब्रेजा को एक लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। मारुति सुजुकी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर आरएस कल्सी ने कहा, ‘हमने विटारा ब्रेजा के प्रोडक्शन को बढ़ाया है ताकि ग्राहकों को सही वक्त पर गाड़ी डिलिवर की जा सके।’

 

LIVE TV