अमितशाह के हमले का मायावती ने दिया तीखा जवाब

लखनऊ। भाजपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में परिवर्तन महारैली कर बसपा सुप्रीमो के खिलाफ अपना शक्ति प्रदर्शन किया था। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी रैली में मायावती को पैसे की हवस में अंधी बताया था। जिस पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने पलटवार किया है।

मायावती

भाजपा नेता के हमले के बाद बसपा सुप्रीमो ने पलटवार किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि बसपा छोड़ने वाले बागी अकेले रह जाते हैं। बसपा के बागी का लखनऊ में कार्यक्रम असफल रहा है।

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि बसपा के बागी को लेकर भाजपा पछता रही है। भाजपा की मानसिकता जातिवादी है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अमित शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि  दलित की बेटी बंगले में रहे ये अमित शाह को हजम नहीं हो रहा है।

गौरतलब है कि  भ्रष्टाचार के जिक्र के तहत अमित शाह ने मायावती के बंगले होने की बात कही थी। वहीँ मायावती ने आगे कहा कि, बसपा भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती है।

ज्ञाात हो कि आज लखनऊ में परिर्वतन महारैली में भाजपा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बसपा सुप्रीमो पर हमला बोलते हुए कहा कि मायावती को सिर्फ भाजपा शासित राज्यों में दलित उत्पीड़न दिखता है। अमित शाह ने आगे कहा था कि सपा सरकार में हो रहे दलित उत्पीड़न बसपा सुप्रीमो को दिखाई नहीं देते हैं। पिछले 15 सालों से यूपी की जनता सपा-बसपा में उलझी है। जिसके चलते यूपी में गरीब व्यक्ति आज भी गरीब है।

LIVE TV