मानसून सत्र की शुरूआत से पहले 5 सांसद निकले कोरोना पॉज़िटिव, बर्ती जा रही सावधानी

संसद के मानसून सत्र की शुरूआत से पहले पांच लोकसभा सांसद कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। दरअसल , संसद परिसर को कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से मुक्त रखने के लिए सांसदों, कर्मचारियों और पत्रकारों का कोरोना टेस्ट कराया गया था, खबरों के मुताबिक, जिसकी रिपोर्ट में रविवार(13 सितंबर 2020) को पांच लोकसभा सांसद कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सोमवार(14 सितंबर 2020) से शुरू हो रहे मानसून सत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय की सभी गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन होगा।

यह भी पढ़ें : 20 लाख करोड़ के पैकेज का सरकार ने दिया हिसाब, जानें कहा कितना किया खर्च

संसद में उन्हीं सांसदों, कार्मिकों को प्रवेश करने की इजाज़त होगी, जिनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होगी। रिपोर्टस के अनुसार, संसद के मानसून सत्र से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार(13 सितंबर 2020) को संसद परिसर का दौरा कर स्वास्थ्य और सुरक्षा उपायों तथा अन्य तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए।

LIVE TV