मानसून में आपकी स्टाइलिश दिखने की चिंता होगी दूर, जानिए कैसे…

 

मानसून आने को है और आप फिर से अपने लुक के बारे में सोचने लगी होंगी. बारिश के दिनों में भी अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है. इस मौसम में जहां घर पर रहने वाले तो मौसम का मजा ले लेते हैं, लेकिन अगर इस मौसम में कहीं बाहर निकलना होता है तो ऐसे में यह समझ नहीं आता कि ऐसा क्या पहने कि हम स्टाइलिश दिखें. अगर आप भी कंफ्यूस हैं तो हम आपकी उलझन दूर करने आये हैं जिससे आप भी राहत की सांस ले पाएंगे. इन टिप्स के जरिए आप भी मानसून में स्टाइलिश दिख सकती हैं.

monsoon looks

* अगर आपके पास रोल्ड स्लीव्स वाली प्रिंटेड शॉर्ट या टी शर्ट हैं तो मानसून के मौसम में आप इस आउटफिट को पहन सकती हैं.

शादी समारोह में घुसे बिन बुलाये मेहमान, की फायरिंग और मारपीट, मामला हुआ दर्ज !

* आप इस मौसम में प्रिटेंड टी शर्ट और रोल्ड बॉटम पहनती हैं, तो परेशान ना हो, आप इसे पहन सकती हैं, बल्कि यह तो बारिश के मौसम का काफी अच्छा आउटफिट होता है. डेनिम को आप अपनी मर्जी से जितना मन हो उतना फोल्ड कर सकती हैं.

 

* मानसून के मौसम में आप क्रॉप टॉप भी पहन सकती हैं. क्रॉप टॉप को आप जींस या स्कर्ट किसी के साथ भी पहन सकती हैं.

 

* बरसात के मौसम में आप अपने लैदर के जूते चप्पलों को संभाल कर रख दें और फ्लिप फ्लॉप ट्राई कर सकते हैं. लैदर के जूते चप्पल इस मौसम इस मौसम में खराब हो जाते हैं, इसलिए उन्हें संभाल कर रख दें.

LIVE TV