मानसून के अंत तक एच1एन1 ने दी दस्तक, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

रिपोर्ट:अमन कुमार

लखनऊ:ठंड में सक्रिय होने वाला एच1एन1 वायरस ने मानसून का अंत आते आते दस्तक दे दी है। ऐसे में शहर में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो लखनऊ में जनवरी में स्वाइन फ्लू के कई केस आए।

मार्च से ठंड कम होते ही मामले घट गए थे। वहीं गर्मी में स्वाइन फ्लू के मामले बंद हो गए। अब मॉनसून खत्म होते होते शहर में मौजूद नमी की वजह से बीमारी फिर शुरू हो गई। शहर में जनवरी से अब तक स्वाइन फ्लू के 525 मामले दर्ज हो चुके हैं।

किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर और स्वाइन फ्लू के ऊपर रिसर्च कर रहे डॉ सूर्यकांत ने बताया कि स्वाइन फ्लू 2009 में इंडिया में एक महामारी के रूप में प्रकट हुआ था और तब से लगातार यह बरसात के मौसम में सामने आता है।

इस बीमारी से लोग घबराते बहुत है, लेकिन डरने की कोई जरूरत नहीं है। बरसात के मौसम में स्वाइन फ्लू काफी दिक्कत पैदा करता है क्योंकि इसके लक्षण झुकाम के लक्षणों से मिलते हैं। सर दर्द बदन दर्द जैसी समस्या जो होती है लोग जुखाम मान लेते हैं।

लेकिन अगर तीव्रता ज्यादा हो तो यह स्वाइन फ्लू का लक्षण होता है। स्वाइन फ्लू जानलेवा बीमारी नहीं है बस इसमें सबसे बड़ी समस्या यह है कि यह वायरस फैलता है। मरीज के ज्यादा पास जाने से यह वायरस आपको भी पकड़ सकता है।

युवक की थाने में पीट-पीटकर हत्या, प्रभारी निरीक्षक की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन

जिससे आपकी तबीयत खराब होगी और बदल तोड़ो दर्द शुरू हो जाएगा। डॉ सूर्यकांत ने बताया कि अगर बात करें केजीएमयू की तो हल्के-फुल्के केस आते रहते हैं, लेकिन अभी तक कोई बहुत ज्यादा सीरियस केस नहीं आया है।

LIVE TV