मानवता : नक्सली धमाके में घायल हुए युवक का इलाज करवा रही बस्तर पुलिस !

रिपोर्ट – विजय पचौरी

छत्तीसगढ़ : जगदलपुर में यूं तो लोग वर्दी के ऊपर कई प्रकार के आरोप लगाते हैं मगर बस्तर पुलिस ने जिस प्रकार से अपनी मानवता का परिचय दिया है उसको देख कर आप भी कहेंगे कि सच में पुलिस हो तो ऐसी |

14 नवंबर 2018 को सुकमा जिले के घोर नक्सल क्षेत्र चिंतागुफा में नक्सलियों के लगाए आईडी की चपेट में आ जाने से राहुल सोढी गंभीर रूप से घायल हुआ था राहुल और उसका परिवार गाय चराने का काम करता है |

उस दिन जब राहुल गाय चरा रहा था तो मेड़ के ऊपर नक्सलियों के लगाया आईडी पर उस का पैर आ जाने से ब्लास्ट हुआ और गंभीर रूप से घायल हुआ | जिसे पुलिस ने देखा और इलाज के लिए भर्ती कराया गया |

इलाज के लिए जगदलपुर डिमरा पाल अस्पताल लाया गया राहुल गंभीर रूप से घायल था | जिसे देखते हुए डॉक्टरों ने रायपुर रेफर किया मगर राहुल एक गरीब परिवार से है इसलिए इतना महंगा इलाज करवाने में उनके परिवार के पास पैसे नहीं थे |

रायपुर के डॉक्टरों ने उसे वापस जगदलपुर भेज दिया | जब इसकी जानकारी बस्तर पुलिस को लगी तो बस्तर IG  विवेकानंद सिन्हा ने इसकी जानकारी केशलूर एसडीओपी डॉक्टर यू लंडन यार्क को दी |

 

सगे भाइयों के आपसी झगड़े में एक भाई की पत्थर मारने से हुई मौत !

 

इस पूरे मामले को लेकर एसडीओपी ने राहुल सोढी का इलाज शुरू करवाया करीब 4 महीने तक अलग-अलग अस्पतालों में राहुल का इलाज पुलिस परिवार द्वारा कराया गया | जिसके बाद राहुल आज देखने और चलने योग हो गया है |

राहुल ने साफ तौर पर बताया कि बस्तर पुलिस ने उनकी बहुत मदद की है और अब छोटी-मोटी नौकरी मुझे मिल जाए तो मैं अपना जीवन यापन कर सकता हूं | राहुल के पिता का कहना है बस्तर पुलिस ने हमारी बहुत मदद की है |

अब यदि छोटी-मोटी नौकरी राहुल को मिल जाए तो वह अपना जीवन यापन कर सकता है | बस्तर पुलिस परिवार का सभी ने धन्यवाद किया |

हम बता दें बस्तर में नक्सल प्रवाह क्षेत्र है और नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए यहां पग-पग पर बिछा रखी है | कई बार जवान इसकी जद में आ जाने से शहीद हुए हैं या फिर घायल |

कई ग्रामीणों की भी मौत हो चुकी है या फिर घायल हुए हैं | बस्तर पुलिस के इस काम को सभी लोगों ने पसंद किया है आगे भी उम्मीद है कि बस्तर पुलिस ऐसा ही काम करेगी |

 

LIVE TV