माता-पिता संग गर्लफ्रेंड को देखकर हुए बेकाबू वरुण धवन, जानिए क्या-क्या कहा

रव‍िवार रात को आकाश अंबानी के वेडिंग र‍िसेप्शन की पार्टी थी. इसमें बॉलीवुड के स‍ितारों ने खूब रंग जमाया. शादी के बाद बॉलीवुड की अगली ग्रैंड वेड‍िंग की चर्चा शुरू हो गई है.

माता-पिता संग गर्लफ्रेंड को देखकर हुए बेकाबू वरुण धवन, जानिए क्या-क्या कहा

आकाश अंबानी की शादी और वेडिंग र‍िसेप्शन पार्टी की हर ओर चर्चा है. पार्टी में बॉलीवुड के स‍ितारों ने खूब रंग जमाया. शादी के बाद बॉलीवुड की अगली ग्रैंड वेड‍िंग की चर्चा भी शुरू हो गई है.

राजू श्रीवास्तव का बड़ा फैसला भोजपुरी फिल्मों पर लग सकता है प्रतिबंध!

जी हां, वरुण धवन और नताशा के शादी की चर्चा. दरअसल, अंबानी पर‍िवार की पार्टी में वरुण धवन नजर नहीं आए, लेकिन उनकी जगह धवन पर‍िवार, वरुण की गर्लफ्रेंड नताशा के साथ दिखा. नताशा की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं.

एक तस्वीर पर वरुण धवन ने भी खास कमेंट किया है. वरुण ने फैमिली संग नताशा की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करते हुए ल‍िखा, “मेरे पैरेंट्स ने मुझे छोड़ द‍िया है, किसी और को गोद ले ल‍िया है.” वरुण का ये फनी कमेंट अपनी गर्लफ्रेंड नताशा के लिए है. वरुण की पोस्ट सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है.

नीचे की यह तस्वीर वरुण धवन ने अपनी इन्स्टा स्टोरी में शेयर की है.

माता-पिता संग गर्लफ्रेंड को देखकर हुए बेकाबू वरुण धवन, जानिए क्या-क्या कहा

इस आलू के फोटो की कीमत है 6 करोड़ रूपये, लेकिन ऐसा क्यों…जानकर हिल जायेगा आपका दिमाग…

बता दें कि नताशा को इससे पहले भी कई मौकों पर धवन फैमिली के साथ स्पॉट किया गया है. वरुण धवन भी अपने र‍िश्ते को ऑफ‍िश‍ियल कर चुके हैं. अब बस दोनों स्टार्स के जल्द शादी करने की देरी है.

हाल ही में वरुण धवन ने अपने और नताशा के र‍िश्ते के बारे में कहा था, “मैं स्कूल के दिनों से नताशा को जानता हूं. उस दौरान से ही वे काफी सपोर्टिव रही हैं. ऐसा ही मैंने अपनी तरफ से करने की भी कोशिश की है.”

https://www.instagram.com/p/Bu2CovxBgnY/?utm_source=ig_embed

“उस दौरान तो हम सिर्फ दोस्त थे. उस समय तो हमने डेट करना भी नहीं शुरू किया था. मुझे ऐसा लगता है कि एक कपल के तौर पर एक दूसरे में इवॉल्व होना बहुत जरूरी है.”

वरुण धवन जल्द ही करण जौहर की फिल्म कलंक में नजर आएंगे. फिल्म से उनका पहला लुक जारी कर दिया गया है. इसके अलावा वे स्ट्रीट डांसर नामक एक फिल्म में काम करते हुए नजर आएंगे. फिल्म में उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर हैं.

LIVE TV