माओवादियों से मिली चुनाव से हटने पर जान से मारने की धमकी

गिरिडीह। झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज यहां आरोप लगाया कि उनको प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों की ओर से धमकी दी गयी है कि अगर वह चुनाव से नहीं हटते हैं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी जबकि दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक ने इसका खंडन करते हुए कहा है कि एक विक्षिप्त व्यक्ति ने यह पत्र भेजा है।

गिरिडीह में आज अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बाबूलालमरांडी ने नक्सलियों द्वारा डाक से मिली चिट्ठी जारी करते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की।

मरांडी ने कहा कि वो पहले से ही नक्सलियों के निशाने पर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा नक्सली हमले में मारा गया है लिहाजा वह इस नयी धमकी की गहन जाँच की मांग करते हैं।

उन्होंने कहा कि यह पत्र राँची से नक्सलियों ने भेजा है। चुनाव तक झारखंड नहीं छोड़ने की स्थिति में कोडरमा के कांग्रेसी नेता शंकर यादव की तरह गाड़ी समेत उड़ा देने की धमकी दी गई है।

दूसरी तरफ गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने मरांडी केआरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि बाबूलाल मरांडी को धमकी देने वाला कोईविक्षिप्त व्यक्ति है और उन्हें किसी नक्सली संगठन ने धमकी नहीं दिया है।

गिरिडीह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोई शातिर व्यक्ति इस तरह की घटना को अनेक वर्षों से अंजाम दे रहा है और देशके नामी गिरामी हस्तियों को इस प्रकार की धमकी पहले भी दी गयी है ।

प्रज्ञा ठाकुर को लेकर एनआईए ने डाली चुनाव आयोग के पाले में गेंद

झा ने बताया कि एसआईटी का गठन किया गया है जो पूरे मामले की जाँच कर रही हैं और मरांडी को पर्याप्त सुरक्षा भी मुहैया करा दी गयी है ।

LIVE TV