माइक्रोसॉफ्ट की लूमिया रेंज अब गिन रही है आख़िरी सांसे

माइक्रोसॉफ्ट मोबाइलमाइक्रोसॉफ्ट मोबाइल कंपनी ने जब बाजार में पहली बार अपने लूमिया ब्रांड की पेशकश की थी, तब कंपनी ने इस ब्रांड से काफी उम्मीदे लगाई थी। कंपनी ने उस वक्त दावा किया था कि इस ब्रांड के अंतर्गत आने वाले स्मार्टफोन आईफोन और गूगल को टक्कर देंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब ताजा मामले में खबर आई है कि कंपनी अपने इस ब्रांड को जल्द ही बंद करने की फिराक में है।

माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल कंपनी

विनबीटा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, माइक्रोसॉ़फ्ट इस साल के आखिर तक लूमिया ब्रांड को बंद कर सकती है।

माइक्रोसॉफ्ट के बारे में लगातार जानकारी रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए यह खबर निश्चित तौर पर चौंकाने वाली नहीं है।

कंपनी ने अपने लूमिया 650 और लूमिया 950 के दामें में पिछले महीने ही कटौती भी की है।

लगातार घटती बिक्री और नए सर्फेस फोन के बारे में आ रही खबरों से संकेत मिले थे कि कंपनी लूमिया सीरीज़ को जल्द बंद कर सकती है।

फरवरी में लूमिया 650 के लॉन्च के समय भी कहा गया था कि यह कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया आखिरी लूमिया फोन हो सकता है।

खबरों के मुताबिक, सर्फेस फोन में स्नैपड्रैगन 830 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के 2017 तक लॉन्च होने की उम्मीद है।

अभी माइक्रोसॉफ्ट के लूमिया ब्रांड के तहत बाजार में लूमिया 550, लूमिया 650, लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल स्मार्टफोन उपलब्ध हैं।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ब्रांड को बंद कर सकती है लेकिन स्टॉक उपलब्ध रहने तक इन डिवाइस की बिक्री जारी रखेगी।

LIVE TV