माँ के फटकार से बेटे ने तेल छिड़क कर लगायी आग

माँ के फटकार से बेटे ने तेल छिड़क कर लगायी आग मऊ थाना घोसी अंतर्गत घरौली ग़ाव में उस समय हडकंप मच गया जब माँ ने अपने बेटे को गेहू का बोझ उठाने को कहा तो बेटे ने इनकार कर दिया तो गुस्से में आ कर बेटे को फटकार लगा दिया यह बात उसको नागवार लगी और होना क्या था अपने आप को कमरे में बंद कर मिट्टी का तेल अपने ऊपर छिड़क कर आग़ के हवाले कर लिया । जैसे ही इसकी सुचना परिजनों को मिली उनमे कुहराम मच गया परिजनों ने उसको आनन – फानन में जिला अस्पताल लाये वही डॉकटरो ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी को रेफर कर दिया |