महिला विश्व कप : बारिश की भेंट चढ़ा न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका का मैच

महिला विश्व कपडर्बी। आईसीसी महिला विश्व कप में बुधवार को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश के भेंट चढ़ गया। अनवरत हुई बारिश के कारण मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटा गया।

यह भी पढ़े :-कैप्टन विराट की पहली पसंद हैं रवि शास्त्री, बनेंगे टीम इंडिया के नए कोच!

मैच शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई जिसके कारण टॉस तक नहीं हो सका। बारिश रुकी नहीं और अंपयारों ने मैच की स्थिति न बनती देख मैच को रद्द करने का फैसला किया।

दोनों टीमें विश्व कप में इससे पहले एक-एक मैच खेल चुकी हैं। न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से मात दी थी, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराया था।

इस मैच से एक-एक अंक हासिल कर न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर आ गई हैं। दोनों के तीन-तीन अंक हैं लेकिन नेट रन रेट बेहतर होने के कारण किवी टीम पहले स्थान पर है।

LIVE TV