महिला पुलिसकर्मियों ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, दर्जनों लोगों का कटा ई-चालान 

रिपोर्ट:- सतीश कश्यप/बाराबंकी 

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में महिला थानाध्यक्ष सहित महिला पुलिस कर्मियों ने  वाहन चेकिंग अभियान चलाया.बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाना लोगों को भारी पड़ा. ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने पर दर्जनों लोगो का ई-चालान काटा. एसपी अरविंद चतुर्वेदी के निर्देश पर जिलेभर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

चेकिंग अभियान

जिला मुख्यालय स्थित पटेल, सतरिख नाका सहित महिला पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन चौराहे पर बिना हेलमेट फर्राटा भरने वालों पर जुर्माना लगाया.

हस्तिनापुर से चलकर आज बुलंदशहर पहुंची गंगा यात्रा, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सहित कई नेता रहे मौजूद

थानाध्यक्ष शमा नाज सिद्दीकी के नेतृत्व में महिलाओं ने ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया. इस दौरान जुर्माना से बचने के लिए तमाम लोगों ने मौके पर ही गलती स्वीकार की और दोबारा ट्रैफिक नियमों में रहकर ही वाहन चलाने का वादा किया

LIVE TV