महिला ग्राम विकास अधिकारी का हाईवे पर हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो हो रहा वायरल

REPORT-UMA /MAU 

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में नेशनल हाइवे 29 पर महिला ग्राम विकास अधिकारी सपना सिंह का हाइवे पर हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो इन दिनों जनपद में तेजी के साथ वायरल हो रहा है । वायरल हो रहे वीडियो में महिला ग्राम विकास अधिकारी सपना सिंह तेज तेज आवाज में हंगामा कर रही है ।

महिला VDO का हंगामा

बता दे कि इस पूरे  हंगामे के हो रहे वायरल वीडियो में महिला सपना सिंह जिले के कोपागंज ब्लाक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है । वायरल हो रहे वीडियो का पूरा प्रकरण है, ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत सपना सिंह जिले के विकास भवन में विभागीय रिपोर्ट जमा कर वापस अपने निजी कार को ड्राइव करते हुए घर जा रही थी । कि शहर कोतवाली क्षेत्र के गाजीपुर तिराहे के पास एक साइकिल सवार शख्स को टक्कर मार दिया।

ग्राम विकास अधिकारी के कार के पीछे से सदर तहसील के एसडीएम अतुल वत्स की गाड़ी थी जिसको देखकर एसडीएम साहब ने महिला को रोक कर गाड़ी को संयम से चलाने की बात कहा तो महिला एसडीएम साहब पर आग बबूला हो उठी हंगामा काटना शुरू कर दिया । फिर क्या था देखते ही देखते ही हाइवे पर जाम लग गया।

इस पूरे प्रकरण में पहले सदर तहसील के एसडीएम अतुल वत्स के साथ महिला ग्राम विकास अधिकारी सपना सिंह उलझी हुई थी । सदर एसडीएम के साथ तेज आवाज में हंगामा कर रही महिला को देखकर मौके पर खड़े कुछ लोगो ने पूरे घटना क्रम का वीडियो बनाना शरू कर दिया । मीडिया को भी घटना की जानकारी मिली तो कुछ मीडिया कर्मी भी मौके पर पहुँच गए । मीडिया कर्मियों को महिला देखते ही उनसे हाथापाई करते हुए एक चैनल के पत्रकार का माइक आईडी छीन लिया।

हापुड़ में गुमशुदा युवती के न मिलने पर कोतवाली में धरने पर बैठे चेयरमैन

ग्राम विकास अधिकारी सपना सिंह ने इस पूरे प्रकरण के बारे में बताया कि सदर एसडीएम अतुल वत्स ने उनके साथ मे बदसूलीकी किया है । वह गाड़ी चला रही थी उनकी गाड़ी को ओवर टेक कर रोक कर उनके साथ बदतमीजी किया उनके कपड़े फाड़े उनके गर्दन और कंधे पर नाखून के निशान है। उनके द्वारा एसडीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए एप्लीकेशन दे दिया गया है ।

सदर एसडीएम अतुल वत्स ने बताया कि मामले में पुलिस जांच कर रही है । प्रकरण के एसडीएम के ऊपर लगे आरोपों के बाबत कहा कि इस प्रकरण की जांच हो रही है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।

LIVE TV