
REPORT-DARPAN SHARMA/HAPUR
हापुड़ में गुमशुदगी दर्ज होने के बाद युवती की बरामदगी पुलिस के लिए ही सिरदर्द बन गयी जब सत्ता पक्ष के नेताओ, भाजपा से नगर पालिका चेयरमेन प्रफुल समेत संघ के सेकड़ो कार्यकर्ता नगर कोतवाली में हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए।
भाजपा, आरएसएस और विहिप तथा हिन्दू संगठन के नेताओ ने कोतवाली में बैठकर युवती को न छोड़ने तक धरना देने की चेतावनी दी और फिर धरने पर बैठ गए। वही धरने की सूचना मिलते ही एसपी संजीव सिंह मौके पर पहुंच गए और मामले को शांत कराया।
बता दे की मिली जानकारी के अनुसार 15 दिन पहले नगर कोतवाली क्षेत्र रहने वाली एक युवती संदिग्ध प्रतिस्तिथियो में गायब हो गयी थी युवती की माँ ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को मेरठ के एक गांव से युवती को बरामद कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस होने के कारण युवती के ब्यान नहीं हो सके और पुलिस परिजनों को शाम तक युवती के बयान होने के आश्वासन देती रही लेकिन क़ानूनी कार्रवाई पूरी नहीं होने के कारण युवती को परिजनों को सौंपा नही गया.
एटा में एक्शन फॉर्म में आये जिलाधिकारी, लापरवाही के चलते प्रिसिंपल को किया निलंबित
जिसकी सूचना आरएसएस तथा विहिप के नेताओ को मिल गयी और फिर क्या था आरएसएस और विहिप के सेकड़ो नेता और कार्यकर्त्ता नगर कोतवाली में पहुंच गए और हंगामा करते हुए धरने पर बैठ गए। मामले की सुचना मिलते है भाजपा से नगर पालिका चेयरमेन प्रफुल भी थाने पहुंच गए और धरने पर बैठ गए जिसकी सूचना मिलते ही एसपी थाने में पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया।