महिला आयोग सदस्य के निरीक्षण में खुली जिला चिकित्सालय की पोल
Report-सर्वजीत सिंह/श्रावस्ती
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओ में सुधार के लिए चाहे जितना दावा करले लेकिन श्रावस्ती जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधरने का नाम नही ले रहा है श्रावस्ती में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का पोल कुछ इस प्रकार खुला जब राज्य महिला आयोग सदस्य सुनीता बंसल जिलाचिकित्सालय भिन्गा पहुँची और निरीक्षण किया।
आप को बता दे की आज उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल श्रावस्ती जिले के भिन्गा PWD के गेस्टहाउस में पहुँचकर जिलाचिकित्सालय में निरीक्षण करने के लिए पहुँच गई जिसके बाद जिलाचिकित्सालय के अधिकारियो और कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया निरीक्षण के दौरान सदस्या ने तीमारदारों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
जिसपर तीमारदार गोपी श्याम ने शिकायत करते हुए बताया कि बेटे कृष्ण बहादुर का ऑपरेशन करवाना है सर्जन डॉक्टर उदयबीर सिंह ऑपरेशन के लिए सात हजार माँग रहे है, शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए सदस्या ने सम्बन्धित चिकित्सक को तलब किया.
उनके द्वारा माफी मांगने के बाद उन्हें भविष्य में ऐसी गलती न करने हिदायत देते हुए कृष्णबिहारी का निशुल्क ऑपरेशन करने का निर्देश दिया वही पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय कुमार को जमकर फटकार लगाते हुए अस्पताल की बदहाल व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
अग्नि कांड के पीड़ितों की क्यूरेटिव पिटिशन खारिज, सुप्रीम कोर्ट से दिया जवाब
वही अस्पताल में गन्दगी का अंबार लगा देख सदस्या ने काफी नाराजगी जाहिर की 22 सफाईकर्मी होने के बावजूद अस्पताल कैम्पस में कोई भी शौचालय की साफ सफाई दुरुस्त नही मिली, नाराज सदस्या ने चिकित्सा अधीक्षक को बेतन रोकने का निर्देश दिया है। महिला वार्ड में निरीक्षण के दौरान बेड पर चादर न होने ,तथा किचेन में कमी पाए जाने पर भी सदस्या ने नाराजगी जताते हुए सुधार का निर्देश दिया है।
सदस्य ने जन औषधि केंद्र,ओ पी डी रूम,अल्ट्रासाउंड रूम,एक्सरे रूम, ब्लड बैंक,ब्लड स्टोर,एस एन सी यू रूम एवं ओ टी रूम ,आकस्मिक चिकित्सा रूम एवं नगर पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरा , आश्रय गृह का भी बारीकी से निरीक्षण किया।