महिलाओ को सशक्त और जागरूक बनाने के लिए “बालिका सुरक्षा जागरूकता” पर जुलाई अभियान की शुरुआत

REPORT-DARPAN SHARMA 

बालिकाओ और महिलाओ को सशक्त और जागरूक बनाये जाने के लिए प्रदेश सरकार ने बालिका सुरक्षा जागरूकता पर जुलाई अभियान की शुरुआत की है.

हापुड़ के एकेपी इंटर कॉलिज में एसडीएम विजयवर्धन तोमर और महिला थाना प्रभारी ने सरस्वती की फोटो पर दीपप्रज्जलित और माल्यार्पण कर जुलाई अभियान की शुरुआत की।

बालिका सुरक्षा जागरूकता

जुलाई अभियान में सैकड़ो छात्रों ने भाग लिया। बता दे की बालिकाओ और महिलाओ को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान संचालित किया गया है.

इसकी शुरुआत 1 जुलाई से हो चुकी है यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा।

गाजियाबाद में पीएसी के जवान पर महिला का बलात्कार करने और वीडियो बनाने का आरोप

हापुड़ के एकेपी इंटर कॉलिज में आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी/ एसडीएम विजय वर्धन तोमर बालिकाओ की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी.

जिसमे डायल 100, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 आदि शामिल रहे।

LIVE TV