महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा- देश के संपूर्ण हिंदू समाज को एक जुट होकर…

REPORT- KULDEEP

झांसीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाले विश्व हिंदू महासंघ का दो दिवसीय प्रदेशीय अधिवेशन आज से शुरू हो गया। ग्वालियर रोड स्थित श्री सिद्धेश्वर सिद्ध पीठ पर आयोजित इस अधिवेशन का उद्घाटन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि संगठन गोरखपीठ की संकल्पना को साकार करने की दिशा में प्रयासरत है। गोरखपीठ की संकल्पना है कि सामाजिक समरसता ही हिंदुत्व का प्राण है। इस अधिवेशन में 12 प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश के संपूर्ण हिंदू समाज को एकजुट होना होगा, तभी हिंदू समाज राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल हो पाएगा।

जिस दिन हिंदू समाज एकजुट हो गया, उस दिन जात-पात, धर्म, संप्रदाय, अमीरी-गरीबी की राजनीति करने वालों की दुकानें अपने आप बंद हो जायेंगी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की शुरूआत ही गोरखपीठ से 1949 में हुई थी, जब रामलला का अयोध्या में प्राकट्य कराया गया था।

अखिल भारतीय संभाषा आरोग्यम कार्यक्रम का आयोजन , आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की…

इसके बाद गोरख पीठ की दूसरी पीढ़ी ने 1989 को राम मंदिर का शिलान्यास किया था और अब तीसरी पीढ़ी के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राम मंदिर का निर्माण होगा। इस अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों के महासंघ के प्रतिनिधियों के अलावा प्रदेश के बाहर से भी प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर महानगर धर्माचार्य आचार्य पंडित हरिओम पाठक सहित अनेक संत उपस्थित रहे।

LIVE TV