अखिल भारतीय संभाषा आरोग्यम कार्यक्रम का आयोजन , आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की…

संजय पुंडीर

हरिद्वार

 

हरिद्वार में आरोग्य भारती ट्रस्ट और उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा अखिल भारतीय संभाषा आरोग्यम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन पर उत्तराखंड के आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में आए आयुर्वेदाचार्यो ने आयुर्वेद की वर्तमान दशा और दिशा पर विस्तृत चर्चा की गई।

 

 

 

मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने स्वीकार किया कि अभी तक आयुर्वेद के प्रचार प्रसार के लिए अभी तक जितना बजट मिलना चाहिए था उतना बजट नहीं मिलता, लेकिन भारत सरकार और उनकी सरकार इसके लिए उत्तराखंड में बेहतर करने का प्रयास कर रही है, और गंगा तट हरिद्वार में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से निश्चित रूप से आयुर्वेद को एक सही दिशा मिलेगी।

 

स्वच्छता को लेकर नगर पंचायत ने किया व्यापारियों को जागरूक…

 

वही उत्तराखंड में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों और बीएएमएस कॉलेज प्रबंधन विवाद पर हरक सिंह रावत ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश पर सरकार ने सभी कॉलेजों को उनकी मान्यता रद्द करने नोटिस जारी कर दिया है, लेकिन सरकार को छात्रों और कॉलेज से जुड़े शिक्षकों के भविष्य को भी देखना है इसलिए सरकार अभी कोर्ट के अंतिम निर्णय का इंतजार कर रही है।

 

LIVE TV