महाषष्ठी के दिन बंगाल को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, पहनेंगे पारंपरिक

नवरात्रि पर्व बंगाल में भाजपा जन सपंर्क करने की रणनीति तय करने लगी है राज्य में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को सीधा प्रसारण करने के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। बंगाल में 22 अक्टूबर को महाष्टमी के दिन डिजिटल माध्यम से 10 दुर्गा पूजा समारोह का उद्दाटन करेंगे।

जिसमें कोलकता से पांच, मेदिना से एक और उत्तर बंगाल में 4 दुर्गा पूजा का उद्धघाट करेगे। इस दौरान पीएम मोदी एक दम बंगली पोशाक में नजर आएंगे। पीएम मोदी मे इस दिन को इस लिए चुना है क्योकि बंगाल में यह दिन को बेहद ही खास माना जाता है। क्योकि इस दिन को षठी के रुप में मनाया जाता है।

वहीं पीएम मोदी के संबोधन के लिए पार्टी के कार्यकर्ता ने राज्य के कई हिस्सो में बड़ी बड़ी स्कीन लगवानी शुरु कर दी है। जिससे पीएम मोदी के प्रसारण को ज्यादा से ज्यादा लोग आसानी से देख सके।

LIVE TV