महाराष्ट्र से भी ज्यादा हुई इस राज्य में कोरोना के मामले की पुष्टि…

देश भर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस वायरस की चपेट में अब तक कुल 56342 लोग आ गए हैं. जबकि इस खतरनाक वायरस से भारत में 1886 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. लेकिन अब तमिलनाडु में भी ये संख्या तेजी बढ़ रही है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है वहां ज्यादा से ज्यादा टेस्ट. कोरोना टेस्ट के मामले में अब दक्षिण भारत के इस राज्य ने सबको पीछे छोड़ दिया है.

महाराष्ट्र से तमिलनाडु आगे

गुरुवार तक के आंकड़ों के मुताबिक तमिलनाडु में अब तक 202436 सैंपल का टेस्ट हुआ है, जबकि महाराष्ट्र में ये आंकड़ा 202105 है. ऐसा इसलिए हुआ है कि महाराष्ट्र के मुकाबले तमिलनाडु की जनसंख्या सिर्फ 65 फीसदी है. तमिलनाडु के मुकाबले महाराष्ट्र में कोरोना के केस तीन गुना ज्यादा हैं. तमिलनाडु में पिछले 10 दिनों में काफी ज्यादा संख्या में टेस्ट हुए हैं.

तमिलनाडु में सबसे ज्यादा टेस्ट

थोड़ा आंकड़ों को और गहराई से देखा जाए तो तमिलनाडु में हर 10 लाख की जनसंख्या पर 2806 सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं. जबकि महाराष्ट्र में ये आंकड़ा 1798 है. दूसरे बड़े राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश में 10 लाख लोगों पर सिर्फ 569 टेस्ट किए जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में हर 10 लाख लोगों पर 840 लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल में तो हालत बेहद खराब है. यहां 10 लाख लोगों पर सिर्फ 358 टेस्ट हो रहे हैं.

कोरोना का ताजा आंकड़ा

कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 3390 नए केस सामने आए हैं जबकि 103 लोगों की मौत हो गई है. अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 56342 हो गई है. जबकि इस खतरनाक वायरस से भारत में 1886 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में 1273 लोग ठीक होकर घर वापस लौटे हैं. नए आंकड़े मुताबिक 29.35 फीसदी मरीज़ इस बीमारी से अब ठीक हो रहे हैं.

LIVE TV