महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने निकाली हैं कई पदों पर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

भोपाल। महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने राज्य सेवा पूर्व परीक्षा 2019 के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। अगर आप इस MPSC भर्ती के इच्छुक हैं तो आप आवेदन करने की अंतिम तिथि अंतिम तिथि- 01 जनवरी 2019 से पहले आवेदन कर सकते हैं।

एमपीएससी भर्ती

पोस्ट का नाम रिक्ति की संख्या वेतनमान
डिप्टी कलेक्टर 40

Grad A – 15,600 – 31,100/-
Grad B – 9,300 – 34,800/-
डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस / असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर 34
असिस्टेंट डायरेक्टर 16
इंडस्ट्री डिप्टी डायरेक्टर , Technical 02
तहसीलदार, Group-A 77
डिप्टी एजुकेशन ऑफिसर 25
असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट अफसर ग्रुप-A 03
रूम ऑफिसर , Group-A 16
असिस्टेंट ग्रुप डेवलपमेंट, Group-B 11
इंडस्ट्री अफसर टेक्निकल, Group-A 05
नाइब तहसीलदार, Group-B 113
कुल 342

शैक्षिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण चाहिए। इसकी विस्तृत जानकारी आप कॉरपोरेशन की ओर से जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

कांग्रेस की जीत पर वाड्रा ने कहा अब हुई ना बात, भाजपा मे बहुत परेशान किया

आयु सीमा – 19 – 38 साल (01.04.2018 को)

राष्ट्रीयता: भारतीय
नौकरी स्थानः मुंबई (महाराष्ट्र)

चयन प्रक्रिया: चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार पर आधारित होगा।

गवर्नर बनते ही शशिकांत के सामने खड़ी ये बड़ी चुनौतियां, दुनिया भर की नजर सिर्फ इस बात पर

आवेदन शुल्क: उम्मीदवारों को अनारक्षित के लिए 524 / – रुपये & आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 324 / – का भुगतान एसबीआई चालान / ऑनलाइन भुगतान / सीएससी के माध्यम से करना चाहिए।-

इच्छुक उम्मीदवार एमपीएससी भर्ती वेबसाइट mahampsc.mahaonline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अंतिम तिथि- 31 दिसंबर 2018

LIVE TV