महाराष्ट्र में 1550 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग

भारत में इस वक्त मेडिकल ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। अचानक कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने की वजह से अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है। कई राज्यों में ऑक्सीजन काफी मुश्किल से मिल रहा है, जिनमें महाराष्ट्र का नाम भी शामिल है। हालांकि भारत सरकार की ओर से राज्य सरकारों को भरोसा दिया गया है कि हर किसी को जल्द से जल्द ऑक्सीजन मुहैया कराई जाएगी।

इसी बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है हमारी ऑक्सीजन की मांग 1550 मीट्रिक टन है, इसे पूरा किया जा रहा है। 1250 मीट्रिक टन महाराष्ट्र सरकार की तरफ से महाराष्ट्र में ही निर्माण हो रहा है। बाकी का 300 मीट्रिक टन बाहर के राज्यों से मंगवाया जा रहा है।इसी के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि सरकार की बस और ट्रेन जैसे मास ट्रांसपोर्टेशन को बंद करने की मंशा नहीं है लेकिन गैर जरूरी रूप से सफर करने वाले लोगों को रोका जाएगा। अगर कोई बहुत जरूरी काम है तो पूर्व अनुमति के साथ जाना ठीक रहेगा

LIVE TV