महाराष्ट्र में सरकार को लेकर फडणवीस का दावा, जल्द मिलेगी बड़ी खबर

महाराष्ट्र में सरकार को लेकर अनिश्चितता का खेल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. महाराष्ट्र में मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है. इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि राज्य में जल्द स्थिर सरकार बनेगी. बीजेपी जल्द सरकार बनाएगी. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘राज्य की जनता ने बीजेपी-शिवसेना को स्पष्ट जनादेश दिया है. लेकिन सरकार नहीं बनना दुर्भाग्यपूर्ण हैं. महाराष्ट्र में जल्द स्थिर सरकार है.

फडणवीस का दावा

महाराष्ट्र में सरकार को लेकर फडणवीस का दावा-

बीजेपी नेता नारायण राणे ने कहा कि मुझे लगता है कि एनसीपी और कांग्रेस मिलकर शिवसेना को बेवकूफ बना रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी जल्द सरकार बनाएगी. देवेंद्र फडणवीस इस दिशा में पूरी कोशिश में लगे हुए हैं.

वहीं पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद बीजेपी नेता सुधीर मुगंटीवार ने कहा कि राष्ट्रपति शासन की हमें उम्मीद नहीं थी. हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि लोगों के जनादेश का सम्मान किया जाए. हम स्थिर सरकार बनाने की कोशिश करेंगे. हम राज्य के लोगों द्वारा खड़े होंगे.

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी की राहें अलग-अलग हो गई हैं. 50-50 का फार्म्यूला नहीं मानने की वजह से शिवसेना बीजेपी से नाराज है. बीजेपी से अलग होकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की तरफ उम्मीद लगाकर बैठी है.

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद भी पार्टियों के बीच तनातनी का माहौल

इधर, राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद कांग्रेस और एनसीपी के सीनियर नेताओं के बीच बैठक हुई. हालांकि इस दौरान कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. एनसीपी ने कहा कि उनके पास अभी वक्त है, वो कांग्रेस के साथ शिवसेना को समर्थन देने के लिए बातचीत करेंगे. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वो महाराष्ट्र में दोबारा चुनाव नहीं चाहते हैं.

वहीं कांग्रेस ने कहा कि शिवसेना की तरफ से पहली बार कल हमसे सम्पर्क किया गया. हमारा दायित्व बनता है कि इस मामले पर पहले सहयोगी से बात करें. कल शरद पवार जी के साथ सोनिया गांधी की बात हुई। इस दौरान तय किया गया कि कुछ मुद्दें स्पष्ट होना जरूरी है. उन पर सहमति बनने के बाद ही हम शिवसेना से बात करेंगे.

LIVE TV