महाराष्ट्र: मुश्किल में पड़ी उद्धव सरकार! कांग्रेस, एनसीपी ने की ऐसी मांग

मुंबई। महाराष्ट्र में फणडवीस सरकार से अलग होकर अजीत पवार ने भले ही शिवसेना के साथ सरकार बना ली है। लेकिन अब उद्धव सरकार की मुश्किले बढ़ गई हैं। बता दें कि कांग्रेस और एनसीपी में स्पीकर पद को लेकर खींचातान चल रही है।

शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार आज महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत साबित करेगी। तो वहीं इससे पहले ही कांग्रेस रोड़ा बनकर इनके रास्ते में आ चुकी है।

सूत्रों के मुताबिक डिप्टी सीएम और स्पीकर को लेकर कांग्रेस और एनसीपी आमने-सामने आ गई है। कांग्रेस-एनसीपी दोनों ही पार्टियां स्पीकर का पद नहीं छोड़ना चाहती थीं। यानी कि अब एनसीपी और कांग्रेस के बीच मनमुटाव शुरू हो गया है। कांग्रेस ने एनसीपी के सामने स्पीकर की पोस्ट छोड़ने के बदले दो डिप्टी सीएम के पदों का रखा प्रस्ताव। सूत्रों के मुताबिक एनसीपी इस प्रस्ताव पर राजी नहीं है।

कच्ची शराब का व्यापार करता युवक गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

उद्धव सरकार को महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों में से बहुमत के लिए 145 सीटें चाहिए। महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में शिवसेना के 56, एनसीपी के 54 और कांग्रेस के 44 विधायक शामिल हैं। शिवसेना कुछ निर्दलीय और क्षेत्रीय दलों के विधायकों के समर्थन का भी दावा कर रही है।

LIVE TV