महाराष्ट्र पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पाकिस्तान एजेंसी ISI को गुप्त जानकारी देने वाला एचएएल कर्मचारी गिरफ्तार
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को एक कर्मचारी ने लड़ाकू विमान संबंधी जानकारी मुहैया कराने पर गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे कि इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) को लड़ाकू विमान संबंधी जानकारी मुहैया कराने को लेकर हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का एक कर्मचारी पकड़ा गया है। महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि व्यक्ति भारतीय लड़ाकू विमान और उसकी विनिर्माण इकाई संबंधी खुफिया जानकारी आईएसआई को दे रहा था।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘राज्य आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) की नासिक इकाई को व्यक्ति के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली थी। व्यक्ति आईएसआई के लगातार संपर्क में था।’ उन्होंने बताया कि व्यक्ति भारतीय लड़ाकू विमान और उसकी संवेदनशील विस्तृत जानकारी संबंधी खुफिया सूचना के अलावा नासिक स्थित ओझर में एचएएल विमान विनिर्माण इकाई, वायुसेना अड्डे और विनिर्माण इकाई में प्रतिबंधित क्षेत्र संबंधी जानकारी दे रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।