महाराष्ट्र पंचायत नतीजे : परिणामों में दिख रहा बड़ा उलटफेर, कई सीटों के नतीजे चौंकाने वाले

महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनावों के वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है। इसके परिणाम शाम तक आने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं शुरुआती रुझानों की बात की जाए तो खबर के लिखे जाने तक सत्तारूढ़ शिवसेना आगे चल रही है। हालांकि बीजेपी से बराबर की टक्कर देखने को मिल रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) और कांग्रेस प्रमुख स्थान पर है।

बात की जाए तो 34 जिलों में 12711 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग शुरु हुई थी। 15 जनवरी को 12711 ग्राम पंचायत के चुनाव हुए थे, जबकि गढ़ चिरौली की 162 पंचायतों में 20 जनवरी को मतदान होंगे। आयोग ने कहा कि नक्सल प्रभावित जिला गढ़चिरौली की 6 तालुकाओं की 162 ग्राम पंचायतों में मतदान 20 जनवरी को होगा।

फिलहाल अभी तक बीजेपी ने सिंधुदुर्ग जिलों की 70 पंचायतों में से 43 सीटों पर जीत हासिल की। इन सीटों को शिवसेना का गढ़ माना जाता है। वहीं बीजेपी ने एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के पैतृक गांव कोथली में 11 में 6 पंचायतों पर जीत हासिल की।

LIVE TV