महाराष्ट्र के नए सीएम को बॉलीवुड के कलाकार ने ट्वीट कर दी बधाई , जाने किसके क्या कहा… 

महाराष्ट्र में राजनीति माहौल गर्म है। वहीं देखा जाए तो महाराष्ट्र के नए सीएम  बनने के बाद जश्न का माहौल बन गया है। जहां बॉलीवुड जगत के कलाकार देवेंद्र फडणवीस को ट्विट के माध्यम से बधाई दे रहे हैं।

 

 

खबरों की माने तो महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। जहां एक ओर शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बीते काफी दिनों से एड़ी चोटी का जोर लगा रही थी तो वहीं भाजपा ने आज महाराष्ट्र में सरकार बना ली। भाजपा ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है। देवेंद्र फडणवीस ने आज सुबह राजभवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा शपथ ली।

जहां राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एनसीपी के अजित पवार को भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। देवेंद्र फडणवीस के शपथ लेते ही कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी तो वहीं एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार का कहना है कि यह अजित पवार का निजी फैसला है। महाराष्ट्र में सरकार बनते ही बॉलीवुड सितारों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं। आगे की स्लाइड में देखिए किसने क्या ट्वीट किया।

पुलिस को मिली सफलता, तमंचे सहित तो चोर गिरफ्तार

फिल्म मेकर अशोक पंडित ने ट्वीट किया- ‘देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री और अजित पवार को उप-मुख्यमंत्री पद के लिए बधाई। यह राजनीति के मामलों में परिपक्वता साबित करता है। किसी को अपनी पार्टी में चाणक्य की जरूरत है और संजय राउत की नहीं।’मशहूर कॉमेडियन अतुल खत्री ने भी ट्वीट करके महाराष्ट्र में सियासी उठा पटक पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अतुल खत्री ने लगातार एक के बाद एक ट्वीट किए। पहले ट्वीट में लिखा- ‘इन सबसे यही साबित होता है कि कांग्रेस का तो बैड लक भी खराब है।

दूसरे ट्वीट में लिखा- ‘मैं अपने परपोतों को यह बताऊंगा कि एक बार महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सरकार बनाने जा रहे थे।’ तीसरे ट्वीट में लिखा- ‘भारतीय जुगाड़ पार्टी और एनसीपी की भ्रष्टाचार वाली पार्टी महाराष्ट्र को अगले पांच साल के लिए नरक बना देगी।’ मशहूर फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने भी ट्वीट किया। हालांकि यह ट्वीट देवेंद्र फणनवीस के शपथ लेने से पहले का है।

लेकिन अनुभव सिन्हा ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया था- ‘मेरा ड्राइवर मुझसे कह रहा है- ‘सर कार बन तो गयी है, पर टिक टिक टिक टिक की आवाज आ रही है, टाइम बम तो नहीं लगा दिया किसी ने?’अभिनेता जावेद जाफरी ने अलग अंदाज में महाराष्ट्र राजनीति पर प्रतिक्रिया दी। जावेद ने ट्वीट किया- ‘मैं चुनाव के बाद अपना वोट बदलना चाहता हूं..क्या मैं कर सकता हूं? अगर नहीं, तो ये नेता चुनाव के बाद पार्टी कैसे बदल सकते हैं।’तुषार कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

दरअसल तुषार ने ट्वीट किया- ‘यदि चुनाव के नतीजे नहीं है तो भी आज जो कुछ भी हो रहा है वो किसी धमाके से कम नहीं है।’ इस ट्वीट के साथ तुषार ने अमित शाह की एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर पर लिखा है- ‘तुम सब मिलकर ट्रेलर दिखाओ, मैं तुम्हें पिक्चर दिखाऊंगा।’  इसके अलावा बॉलीवुड निर्देशक ओनिर ने भी ट्वीट किया- ‘कांग्रेस और एनसीपी को इस देरी के लिए जनता कभी माफ नहीं करेगी।’

LIVE TV