प्रकाश पर्व पर ‘महामहिम’ देंगें पंजाब को बड़ा तोहफा, करेंगें इस योजना का शिलान्यास

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 26 नवंबर को गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक क्षेत्र में करतारपुर कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

 President Kovind after guard of honour

अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा, “यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं 26 नवंबर को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी के साथ गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला के वक्त मौजूद रहूंगा। यह वास्तव में गुरू नानक देव के सभी भक्तों के लिए एक बड़ा क्षण होगा।”

कार्तिक पूर्णिमा पर PM मोदी ने देश को दी ढेरों शुभकामनायें

केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा तक तीर्थाटन सुगम बनाने के उद्देश्य से पंजाब के गुरदासपुर से अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) में गलियारा बनाने का निर्णय लिया। यह गुरु नानक की 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर होने वाले समारोहों का हिस्सा होगा।

केंद्र सरकार ने हालांकि स्पष्ट कर दिया कि यह निर्णय पाकिस्तान के किसी भी प्रस्ताव के जवाब में नहीं लिया गया।

LIVE TV